Thursday 13 October 2016

😊😊😊 मस्ती भरे चुटकुले☺☺☺☺

भाई एक यू.पी वाला मेरे तै बोल्या :- भाई
आप हरियाणा के इतने बदमाश
और लड़ाकू क्यू
होवो सो
मै बोल्या भाई भगवान श्री कृष्ण
ने यू.पी मै तो बाँसुरी बजाई
और म्हारे
हरियाणा के करूक्षेत्र में जूत…😂😜😝








बचपन में मम्मी कहती थी कि जब कोई उलटे हाथ से खाना खाता है तो वो खाना शैतान के पेट में चला जाता है,
.
.
इसलिये मैं उलटे हाथ से सिगरेट पीता हूँ
.
.
.
ताकि शैतान का फेफड़ा खराब हो जाए...
😂😂😂😂😁😁😁😁








धन से बेशक गरीब रहो पर दिल से रहना धनवान;
अक्सर झोपडी पे लिखा होता है सुस्वागतम;
और महल वाले लिखते है कुत्ते से सावधान।
[☺☺☺☺☺☺☺














पाकिस्तान में आज मीटिंग हुई,
सबका एक ही कहना था....
.
.
.
.
.
.
.
कि कुछ भी कहो यार पर मनमोहन सिंह देवता आदमी था
😂😂















आज अलीबाबा अगर जिन्दा होते तो

"खुल जा सिम सिम" के बजाय
.
.
.
.
.

आधार कार्ड लेकर

रिलाइंस स्टोर के आगे "मिल जा सिम सिम" चिल्लाते😁😁😁😁😁
😜😜
















गुंडा – चल “हफ्ता” निकाल

एडमिन -“कैलेंडर फाड़ते हुए”
ले भाई
पूरा “महीना” ही रख ले

हमारे एडमिन साहब की तो
बात ही कुछ और है !!!
[☺☺☺☺☺☺☺☺☺











पत्नी . जानू मेरी स्किन बहोत ऑयली ऑयली हो गयी है ,क्या करू
.
.
पति . ये लो विम बार , ये पूरी चिकनाई हटा देगा ….👍👍😂😂😂














[10/एक शादीशुदा आदमी से पूछा गया सवाल
.
"यदि आपकी सास और आप की पत्नी...
एक साथ बाघ के पिंजरे में गिर. जाएं...
तो आप किसे बचाएंगे...??"
.
वो आदमी जोर से हंसा...😂
.
हंसते-हंसते लोटपोट हो गया और बोला...😂😂😂😂😂😂
.
.
"यह भी कोई पुछने की बात है...??😂
.
मैं यकीनन बाघ को बचाऊँगा...😊
आखिर दुनिया में बाघ बचे ही कितने हैं..."!!!😁😜









मोदी बोले :- ' शौंच के बाद साबुन से हाथ जरूर धोना चाहिए' !

दिग्विजय सिंह :- मैंने तो आज तक नहीं धोये, यह आरएसएस की चाल है, आरएसएस अपनी विचारधारा को थोपना चाहता है !

अकबरुद्दीन औवेसी :- मोदी में हिम्मत है तो हैदराबाद आ कर हाथ धो कर दिखाए ।

सोनिया गांधी :- गरीब विरोधी सरकार है, जिस के पास साबुन नहीं है वो हाथ कैसे धोएगा ?? इस्तीफ़ा इस्तीफ़ा, संसद नहीं चलने देंगे !

लालू :- कैसे मोदी जबरदस्ती से तानाशाह हो गए हैं, हमारी मर्जी, हम धोएंगे नहीं चाटेंगे ।

मायावती :- साबुन से हाथ धोने से किटाणु मर जाते हैं, झारखण्ड में आदिवासी लोग किटाणुओं को देवता मानते हैं, ये मनुवादी सरकार है, दलितों का अपमान नहीं सहेंगे ।

मीडिया :- शौंच के बाद हाथ धोना क्यों जरूरी है ? क्या यही लोकतंत्र है ? शाम 6 बजे देखिये बड़ी बहस "सवाल धोने का नहीं पर हम शौंच ही क्यों करें ?"

नितीश कुमार :- यह लोकतंत्र पर हमला है, लोगो पर छोड़ देना चाहिए की वो हाथ धोएं या नहीं ?? हम बिहार में हाथ नहीं धोने वालों को 30 % आरक्षण देंगे !

केजरीवाल :- मोदी जी हाथ धोने ही नहीं देते  है जी !

दुकानदार मोदी से :- साहब ये बवाल क्यों हो रहा है ?

मोदी :- एक handwash दे यार, इनका तो रोज का ड्रामा है !
😂😄😉😜😛😝









आज का ज्ञान...

माँ छोटी मुसीबतों में काम आती है,और पिता बड़ी मुसीबतों में।

जैसे अगर चींटी काटी तो..  'उई माँ'

और अगर शेर आ गया तो.. 'अरे बाप रे' 
ज्ञान समाप्त..........
😝😂😂

0 comments:

Post a Comment